उत्तर प्रदेशराज्यसोनभद्र

जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य-कृष्ण कांत

राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना द्वारा 251 जरूरतमंदों को कंबल वितरित

सोनभद्र, घोरावल: राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के तत्वाधान में प्रदेश संरक्षक श्री कृष्णकांत कुशवाहा की अध्यक्षता में घोरावल विधानसभा के ग्राम पंचायत सहजन खुर्द वार्ड नंबर 4 में 251 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस पुनीत कार्य में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद पटेल “दयालु” उपस्थित रहे।

जरूरतमंदों की मदद से बनेगा सशक्त समाज

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी श्री आनंद पटेल “दयालु” राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने कहा कि यदि हर व्यक्ति केवल एक जरूरतमंद की सहायता करे, तो 50 करोड़ से अधिक लोगों को मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में जरूरतमंदों की सहायता करना केवल दान नहीं, बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य है। शाल और कंबल उनके लिए सिर्फ वस्त्र नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का साधन हैं।

अध्यक्षता कर रहे श्री कृष्णकांत कुशवाहा ने कहा कि श्री आनंद पटेल “दयालु” जैसे समाजसेवियों से प्रेरणा लेकर हमें भी अपने दायित्व निभाने चाहिए। हर वर्ष हजारों लोगों को कंबल और शाल वितरित कर वे समाज सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं।

समाज सेवा को बनाए सतत प्रक्रिया

कार्यक्रम में समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जागरूक करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह पहल केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे निरंतर जारी रहना चाहिए, ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति ठंड में बिना सहारे न रहे।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री कामेश्वर प्रजापति, श्री सौरभ मौर्य, योग गुरु श्री झल्लन शर्मा, योग गुरु श्री धनराज सिंह, श्री संतोष कनौजिया (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना), श्री राकेश भारती (सदस्य), श्री राम वचन मौर्य सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। श्री अरुण मौर्य ,श्री प्रकाश मौर्य ,श्री दिनेश मौर्य, श्री अनुराग मौर्य आदि लोग मौजूद रहे

करुणा और सहयोग से होगा नए समाज का निर्माण

अंत में, श्री कुशवाहा ने कहा कि हमें मिलकर एक ऐसा समाज बनाना है, जहां करुणा, प्रेम और सहयोग की भावना हर दिल में हो। इस सफल कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।

— राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना, उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!