
ऐतिहासिक-ऐतिहासिक कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सिलाई मशीन एवं कैंची जीतो प्रतियोगिता
19 दिसंबर
क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल क्रांतिकारी राजेंद्र नाथ लाहिड़ी क्रांतिकारी ठाकुर रोशन सिंह क्रांतिकारी अशफ़ाकउल्ला खान जी के शहादत दिवस पर सिलाई मशीन एवं कैंची जीतो प्रतियोगिता जिसमें 20 सिलाई मशीन और 200 कैंची इनाम में जीतकर महिलाएं अपने घर ले गई हैं
संस्था की सोच है
किसी एक व्यक्ति को एक रोटी दीजिए
उसका एक दिन का पेट भरेगा
किसी व्यक्ति को हुनर दीजिए
उसका जिंदगी भर का पेट भरेगा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय राम शकल जी ,
विशिष्ट अतिथि- ओबरा नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती चांदनी देवी , छात्र नेता श्री विजय शंकर यादव, श्री उमेश सिंह पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री रामनिवास तोमर वरिष्ठ नेता भाजपा अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 15 केसभासद श्रीमती रीना चंद्रवंशी एवं जिला योग विस्तारक श्री झल्लन शर्मा रहे।
कार्यक्रम अध्यक्ष- महताब आलम राष्ट्रीय महासचिव
संचालन- शिब्बू शेख प्रदेश प्रवक्ता
संस्था में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव श्री जावेश वानी , प्रदेश सचिव श्रीमती सोनी खान,जिलाध्यक्ष श्री संतोष कनौजिया , जिला संगठन मंत्री श्री दिनेश केसरी, ओबरा अध्यक्ष श्री विकास कुमार गौड़ को मुख्य अतिथि जी के द्वारा सम्मानित किया गया । संस्था के राष्ट्रीयध्यक्ष आनन्द पटेलदयालु जी के द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि और संस्था की सिलाई की अध्यापिका को सम्मानित किया गया जो जांच अधिकारी थे उन्हें भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन- आनन्द पटेल दयालु राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में हुआ