सामाजिक समरसतासोनभद्र

लाल बहादुर शास्त्री जी की मनाएगी पुण्यतिथी बाँटे गए शाल https://youtu.be/iCXLm2jIsUo?si=T-5knVAXrgiB72Qd

राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु जी के नेतृत्व में है 2 हज़ार कंबल हर वर्ष बाँटे जाते हैं

  1. https://youtu.be/iCXLm2jIsUo?si=T-5knVAXrgiB72Qdराष्ट्रीय नव निर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पुण्यतिथि के अवसर पर आनन्द पटेल दयालु राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना की अध्यक्षता में 251 जरूरतमंद बहनों को शाल दिया गया और पूर्व प्रधानमंत्री जी स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया गया उनकी याद में 251 जरूरतमंद महिलाओं को शाल देकर सम्मानित किया गया संस्था हर वर्ष 2000 लोगों को शाल व कंबल देने का कार्य करती हैhttps://youtu.be/iCXLm2jIsUo?si=T-5knVAXrgiB72Qd
  2. मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक श्री शशिकांत कुशवाहा एवं श्री सत्येंद्र सिंह नेता जी ने कहा भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व आन्दोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही और उसके परिणामस्वरूप उन्हें कई बार जेलों में भी रहना पड़ा। स्वाधीनता संग्राम के जिन आन्दोलनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही उनमें 1921 का असहयोग आंदोलन, 1930 का दांडी मार्च तथा 1942 का भारत छोड़ो आन्दोलन उल्लेखनीय हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों को किसी भी तरीके से मदद पहुंचाना यह हम लोगों का कर्तव्य है विशेष आभार के श्री कामेश्वर प्रजापति वरिष्ठ व्यवसाई जी को संस्था ने सम्मानित किया एवं श्री कामेश्वर प्रजापति जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे संचालन राष्ट्रीय महासचिव जनाब महताब आलम ने किया मुख्य रूप से श्री कृष्णानंद सिंह पूर्व सभासद, श्रीमती सोनी खान प्रदेश अध्यक्ष महिला सेना, श्री विकास कुमार गोंड प्रदेश सचिव, जनाब शरीफ खान प्रदेशसचिव ,श्री पारसनाथ चौधरी ओबरा अध्यक्ष, श्रीमती संगीता भारती पूर्व जिलाध्यक्ष महिला सेना,मंजू देवी, श्री अरविंद जायसवाल , श्री विनय जायसवाल, श्री राम नारायण यादव, श्री विकास पासवान आदि लोग मौजूदरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!