कबाड़ से कलम तक – आनंद पटेल ‘दयालु’ का शिक्षा अभियान | National Reconstruction Mission”
कबाड़ से कलम तक – आनंद पटेल 'दयालु' का शिक्षा अभियान | National Reconstruction Mission"

”
“कबाड़ नहीं, कलम उठाएंगे – भविष्य संवारेंगे!”
गरीबी और हालात की मार झेल रहे सैकड़ों बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लेकर श्री आनंद पटेल ‘दयालु’ जी के नेतृत्व में यह अभियान जारी है। ये बच्चे, जो कभी कबाड़ बीनने को मजबूर थे, अब स्कूल की ओर बढ़ रहे हैं। यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक क्रांति है – शिक्षा की क्रांति!
हमारा संकल्प:
✅ हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाना
✅ कबाड़ बीनने वाले बच्चों को स्कूल पहुंचाना
✅ समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना
“हर हाल में स्कूल पहुंचाना है, यही हमारा संकल्प और अभियान है!”
आइए, इस पवित्र मिशन में सहभागी बनें और शिक्षा की लौ को हर बच्चे तक पहुंचाएं।
🔹 सम्पर्क करें:
📞 9450381000 | 📞 9415967145 | 📞 8858175000
🔹 फेसबुक पर जुड़ें:
Facebook Link 1
Facebook Link 2
🔹 आधिकारिक वेबसाइट:
🌐 www.anandpateldayalu.in
#शिक्षा_