राजनीतिसोनभद्र

अपना दल (एस) सोनभद्र इकाई: सभी मंचों के नए पदाधिकारियों की घोषणा

अपना दल (एस) सोनभद्र इकाई में नई पदाधिकारी नियुक्तियाँ

दिनांक: 07-02-2025

सोनभद्र: अपना दल (एस) की जिला इकाई सोनभद्र में विभिन्न मंचों के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार पाल जी की स्वीकृति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के अनुमोदन के बाद लिया गया। जिला अध्यक्ष अंजनी पटेल के नेतृत्व में यह सूची जारी की गई है।

घोषित पदाधिकारी सूची:

जिला पदाधिकारी:

1. जिला उपाध्यक्ष:

श्री सुरजीत पटेल

श्री विनोद यादव

जनाब शिब्बू शेख

श्री अरुण पटेल

श्री प्रवीण त्रिपाठी

2. जिला महासचिव:

श्री राजकुमार बौद्ध

श्री शंकर मोहन झा

श्री कृष्णपाल कुशवाहा

श्री मुकेश पटेल तिरंगा

श्री सुरेंद्र सिंह राजपूत

3. जिला सचिव:

श्री श्याम सुंदर पटेल

श्री सौरभ पटेल

श्री राकेश पटेल

श्री अमित पटेल

श्री बाबूलाल पटेल

श्री संतोष कन्नौजिया

श्री विजय पटेल

श्री रामेश्वर पटेल

श्री संतोष पटेल

4. जिला मीडिया सचिव:

श्री महेंद्र पटेल

श्री विकास पटेल

5. जिला कोषाध्यक्ष:

श्री चंद्रशेखर सिंह पटेल

6. कार्यकारिणी सदस्य:

श्री ऋत्विक पटेल

श्री रामलाल प्रजापति

श्री कन्हैया पटेल

श्री रिंकू गुप्ता

श्री नंदलाल भारती

श्री दराशुर पनिका

श्री इंद्रजीत डोम

श्री दीपक राजपूत

श्रीमती नजमा (सोनी खान)

श्री नन्नू पटेल

श्री ओम प्रकाश पटेल

विभिन्न मंचों के पदाधिकारी:

1. जिला युवा मंच:

अध्यक्ष: श्री पुष्पराज सिंह पटेल

2. जिला महिला मंच:

अध्यक्ष: श्रीमती स्नेहलता पांडेय

3. जिला किसान मंच:

अध्यक्ष: श्री वीरेंद्र बहादुर पटेल

4. जिला श्रमिक मंच:

अध्यक्ष: श्री कुलदीप पाल

5. जिला व्यापारी मंच:

अध्यक्ष: श्री नागेश्वर पटेल

6. जिला छात्र मंच:

अध्यक्ष: श्री अभिषेक अम्बष्ठी

7. जिला अल्पसंख्यक मंच:

अध्यक्ष: जनाब आसिफ अहमद

8. जिला अनुसूचित जाति/जनजाति मंच:

अध्यक्ष: श्री हरि प्रसाद धांगर

9. जिला बौद्धिक मंच:

अध्यक्ष: श्री आजाद भाई पटेल

10. जिला विधि मंच:

अध्यक्ष: श्री संतोष पटेल

11. जिला पंचायत मंच:

अध्यक्ष: श्री राम सुरेश कश्यप

12. जिला सहकारिता मंच:

अध्यक्ष: श्री प्रवीण पटेल

13. जिला शिक्षा मंच:

अध्यक्ष: श्री सतेश सिंह पटेल

14. जिला चिकित्सा मंच:

अध्यक्ष: श्री अरुण पटेल

15. जिला आईटी मंच:

अध्यक्ष: श्री चौधरी सुनील सिंह

16. जिला सांस्कृतिक मंच:

अध्यक्ष: श्री अजय पांडेय चिप्पू

संगठन का उद्देश्य:
इस घोषणा के माध्यम से अपना दल (एस) ने समाज के विभिन्न वर्गों को साथ लाकर संगठन को मजबूत बनाने और जनसेवा के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है। सभी पदाधिकारी अपने मंचों के माध्यम से जनहित और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!