“हिंडाल्को से निकाले गए 150 मजदूरों को न्याय दिलाने हेतु अपना दल (एस) ने सौंपा ज्ञापन”

**”दिनांक 17 फरवरी 2025 को अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष श्री अंजनी पटेल जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय जिलाधिकारी सोनभद्र को संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) श्री सहदेव मिश्रा जी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपा।
यह ज्ञापन हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, रेनूसागर पावर डिवीजन द्वारा वर्ष 2018 में 150 संविदा मजदूरों को अन्यायपूर्ण तरीके से कार्य से निकालने और उन पर गंभीर मुकदमे दर्ज करने के खिलाफ प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई के कारण मजदूर परिवार पिछले 7 वर्षों से भुखमरी की स्थिति में हैं।
श्रमिक मंच जिलाध्यक्ष श्री कुलदीप पाल जी ने अपने मजदूर साथियों के साथ इस गंभीर विषय पर ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात, जिला प्रशासन की मध्यस्थता में हिंडाल्को प्रबंधन और मजदूरों के बीच वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया, ताकि समाधान निकल सके।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जनाब शिबू शेख, जिला महासचिव श्री संकट मोचन झा, जिला मीडिया सचिव श्री महेंद्र पटेल, और युवा मंच जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज पटेल सहित कई पदाधिकारी और मजदूर साथी उपस्थित रहे।
#ApnaDalS #MazdoorNyay #Sonbhadra #HindalcoIssue #JanHitMeSeva #NewsUpdate”**
News: Indiacrimenews24.live