“हिंदल वली ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, डाला में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन”

हिंदल वली ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, डाला में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
डाला, सोनभद्र (4 फरवरी 2025): जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अंतर्गत हिंदल वली ग्लोरियस पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष श्री अंजनी पटेल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक और देशभक्ति से जुड़े संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रों ने अपनी कला और अभिनय कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सम्मान और पुरस्कार वितरण
इस विशेष अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को भगवान श्रीराम की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, पूर्व में आयोजित खेलकूद और शैक्षिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों को भी उनकी शैक्षिक और सांस्कृतिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से—
✅ श्री विनोद यादव (कार्यवाहक प्रदेश सचिव, श्रमिक मंच)
✅ श्री चंद्रशेखर सिंह पटेल (पूर्व जिलाध्यक्ष, बौद्धिक मंच)
✅ श्री अरुण पटेल (कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष, चिकित्सा मंच)
✅ श्री सर्वेश पटेल (कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष, शिक्षक मंच)
✅ श्री संजय गुप्ता (कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष, आईटी मंच)
तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।