“केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में विभिन्न विवाह समारोहों में की शिरकत, नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद”

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विभिन्न वैवाहिक समारोहों में की शिरकत, नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद
मिर्जापुर, 17 फरवरी 2025: केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनुप्रिया पटेल ने आज मिर्जापुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शिरकत की और नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद, समृद्ध और मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने अदलहाट बाजार, विधानसभा चुनार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री छेदीलाल गुप्ता के सुपुत्र और पुत्रवधु को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने परिवार को शुभ अवसर की बधाई देते हुए कहा कि विवाह एक पवित्र बंधन है, जिसमें विश्वास, सम्मान और आपसी सहयोग की भूमिका अहम होती है।
इसके पश्चात, आवास विकास कॉलोनी, विधानसभा नगर में आयोजित एक अन्य विवाह समारोह में केंद्रीय मंत्री ने श्री पंडित सृष्टि नारायण मिश्र (पूर्व सभासद एवं भाजपा जिला संयोजक) के सुपुत्र एवं पुत्रवधु को आशीर्वाद दिया। उन्होंने दंपति को शुभकामनाएं देते हुए परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विधानसभा मड़िहान अंतर्गत विकासखंड राजगढ़ के ग्रामसभा लहास में आयोजित विवाहोत्सव में शामिल होकर उन्होंने श्री राधा रमण सिंह के सुपुत्र को आशीर्वाद दिया। यहां उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने केंद्रीय मंत्री के आगमन पर हर्ष व्यक्त किया और उनकी सादगी व आत्मीयता की सराहना की।
इस अवसर पर माननीय अनुप्रिया पटेल ने कहा, “विवाह एक नए जीवन का शुभारंभ होता है, जिसमें विश्वास, सम्मान और एक-दूसरे के प्रति सहयोग महत्वपूर्ण होता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी नवविवाहित दंपति सुखमय और समृद्ध जीवन व्यतीत करें।”
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद अनुप्रिया पटेल अपने क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में शामिल होना नहीं भूलतीं। उनकी यह संवेदनशीलता और जमीनी जुड़ाव समाज को एक-दूसरे से जोड़ने और आपसी सौहार्द को मजबूत करने का कार्य करता है।
इन आयोजनों में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय निवासियों की सक्रिय भागीदारी रही। शादी समारोह के दौरान अनुप्रिया पटेल ने सभी परिवारों को बधाई दी और सामाजिक समरसता के महत्व को रेखांकित किया।
यह दौरा न केवल विवाह समारोहों में सहभागिता का अवसर बना, बल्कि आम जनता के साथ उनके आत्मीय संबंधों को भी दर्शाता है।