क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना ने दी श्रद्धांजलि
https://youtu.be/ZyjF2fn0Atc?si=uE0cExD9ULbx4uol

https://youtu.be/ZyjF2fn0Atc?si=uE0cExD9ULbx4uolराष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
मऊ। राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना ने देश के वीर सपूत क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय योग गुरु श्री झल्लन शर्मा चाचा जी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद पटेल ‘दयालु’ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल ‘दयालु’ ने कहा कि देशभक्ति की भावना बचपन से ही बच्चों में जागृत होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि क्रांतिकारियों की जीवनी और उनके संघर्ष की कहानियां हर क्लास के पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल की जाएं। उन्होंने कहा कि यदि डॉक्टर, इंजीनियर, नेता या अभिनेता देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर काम करेंगे तो देश का विकास स्वतः संभव होगा। उन्होंने सरकार से यह मांग की कि हर कक्षा में क्रांतिकारियों की किताबें अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाएं, ताकि नई पीढ़ी को बचपन से ही राष्ट्रप्रेम की शिक्षा मिले।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय योग संरक्षक श्री धनराज सिंह चाचा जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री श्री दिनेश केसरी जी, वरिष्ठ सहयोगी श्री लाल बहादुर यादव चाचा जी, श्री विनोद जायसवाल जी, श्री रामबाबू सोनकर जी, श्री विनोद चौहान जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने चंद्रशेखर आजाद अमर रहें के नारे लगाए और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की शपथ ली।
—https://youtu.be/ZyjF2fn0Atc?si=uE0cExD9ULbx4uol
प्रस्तुति: राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना
राष्ट्रीय अध्यक्ष: श्री आनंद पटेल ‘दयालु’
Website: www.anandpateldayalu.in
संपर्क: 9450381000, 9415967145, 8858175000