मिर्ज़ापुर में विवाह समारोहों में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति, परिवारों को दीं शुभकामनाएं

मिर्ज़ापुर संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में हर्षोल्लास का माहौल
आज मिर्ज़ापुर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न परिवारों के शुभ अवसरों में माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपना दल (एस)) की गरिमामयी उपस्थिति में अपार आनंद का अनुभव हुआ।
विधानसभा छानबे के ग्रामसभा बरी में श्री सुभाषचंद्र पटेल की सुपुत्री के विवाहोत्सव में माननीय मंत्री जी ने शिरकत कर नवदंपति को आशीर्वाद एवं परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
साथ ही ग्रामसभा फुलियारी, पोस्ट पिपरा में श्री लालबहादुर पटेल के नवविवाहित सुपुत्र एवं पुत्रवधु को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय दांपत्य जीवन की मंगलकामना की गई।
इसके अतिरिक्त ग्रामसभा पुरा लोकई में श्री फुलेल पटेल (जोन महासचिव, अपना दल (एस)) की सुपुत्री के विवाह समारोह में भी माननीय मंत्री जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
माननीय अनुप्रिया पटेल जी ने अपने संबोधन में कहा कि “ऐसे पारिवारिक आयोजनों में समाज की एकता, सौहार्द और आपसी स्नेह की भावना और अधिक प्रगाढ़ होती है।”
समाज में पारिवारिक आयोजनों में सहभागिता न केवल मानवीय रिश्तों को मजबूत करती है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी सशक्त करती है।
#ApnaDalS #अनुप्रिया_पटेल #सामाजिकसौहार्द #विवाह_समारोह #मिर्ज़ापुर_संसदीयक्षेत्र