उत्तर प्रदेशक्राइमलोकल न्यूज़सोनभद्र
थाना हाथीनाला क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, 06 की मौत, 03 घायल
सोनभद्र: थाना हाथीनाला क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 06 लोगों की मौत हो गई, जबकि 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रेलर ट्रक डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में चला गया और एक क्रेटा कार तथा वहां खड़े अन्य लोगों को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर रही है, और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।