उत्तर प्रदेश में सबसे मजबूत विधानसभा बना कर देंगे- आनन्द पटेलदयालु

🌿 अपना दल (एस) रॉबर्ट्सगंज विधानसभा की समीक्षा बैठक संपन्न, संगठन को सशक्त बनाने पर जोर 💪
📍 रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र: अपना दल (एस) रॉबर्ट्सगंज विधानसभा की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ग्राम पंचायत देवरी में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
🔹 मुख्य अतिथि: प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा मंच, उत्तर प्रदेश श्री आनंद पटेल ‘दयालु’
🔹 विशिष्ट अतिथि: प्रदेश सचिव, अल्पसंख्यक मंच श्री महताब आलम
🔹 अध्यक्षता: विधानसभा अध्यक्ष श्री आनंद पटेल
🔹 संचालन: जिला अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मंच जनाब आसिफ अहमद
💬 मुख्य अतिथि श्री आनंद पटेल ‘दयालु’ (प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा मंच) ने कहा:
“डॉ. सोनेलाल पटेल जी की विचारधारा पर चलते हुए हमें आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी। संगठन को मजबूती देने के लिए हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हमारा लक्ष्य है कि हर गांव, हर गली तक अपना दल (एस) की विचारधारा को पहुंचाया जाए। संगठन की मजबूती से ही समाज का सशक्तिकरण संभव है।”
🎯 नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान:
✅ जिला उपाध्यक्ष: श्री प्रवीण त्रिपाठी
✅ जिला सचिव: श्री संतोष कनौजिया
✅ जिला कोषाध्यक्ष: श्री चंद्रशेखर पटेल
✅ जिला अध्यक्ष, बौद्धिक मंच: श्री आज़ाद भाई पटेल
✅ जिला अध्यक्ष, अनुसूचित जाति जनजाति मंच: श्री हरिप्रसाद धांगर
✅ जिला अध्यक्ष, शिक्षक मंच: श्री सर्वेश पटेल
✅ जिला अध्यक्ष, चिकित्सा मंच: डॉ. अरुण पटेल
✅ विधानसभा अध्यक्ष: श्री आनंद पटेल
🚀 संगठन को मजबूत करने एवं आगामी चुनावों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
👉 हमारा संकल्प: संगठन को जन-जन तक पहुंचाना और अपना दल (एस) को प्रदेश की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक शक्ति बनाना!
🔹 #ApnaDalS 🔹 #Sonbhadra 🔹 #AnandPatelDayalu 🔹 #SangathanKiShakti 🔹 #UPPolitics
📌 मजबूत संगठन, सशक्त समाज!
— रॉबर्ट्सगंज विधानसभा, अपना दल (एस) मीडिया प्रकोष्ठ